सर्द हवाएं सताएगी उत्तर भारत में 3 दिन

 सर्द हवाएं सताएगी उत्तर भारत में 3 दिन 

नई दिल्ली उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से ठंड की चपेट में हैं ।पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं और सर्दी में बढ़ोतरी हुई है । वही मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है ।

 कि उत्तर भारत की मैदानों और मध्य भारत में अगले 3 दिन खुष्क हवाओं का दौरा चलेगा इससे घना कोहरा छाने की अनुमान है ।वहीं बिहार , पश्चिम , बंगाल, सिक्किम ,असम ,मेघालय और त्रिपुरा ,के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 दिन घना कोहरा छाएगा । ओडिशा में 29 से 31 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की उम्मीद है ।

 पंजाब और हरियाणा में ठंड तथा शीतलहर का प्रकोप जारी है ।

 और गुरुवार को आदमपुर में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम विभाग ने कहा कि दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री नीचे रहा पंजाब में आदमपुर सबसे ठंडा स्थान रहा और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

  

Comments

Popular posts from this blog

कोई भी फोन लोगे पछताना तो पड़ेगा ही आइए जानते हैं कैसे

REALME 6 FHONE गजब का फीचर्स64mp क्वॉड कैमरा अमेजिंग परफॉर्मेंस

मिस कॉल से हो जाएगी इंडेन सिलेंडर की बुकिंग