ग्लोबल टाइम्स ने दिग्गज कंपनी अलीबाबा के संस्थापक का वीडियो जारी किया , आखिरकार झुका चीन सामने आए जैक मा

 ग्लोबल टाइम्स ने दिग्गज कंपनी अलीबाबा के संस्थापक का वीडियो जारी किया , आखिरकार झुका चीन सामने आए जैक मा 


चीन सरकार की आलोचना के बाद लंबे समय से लापता दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा बुधवार को दुनिया के सामने आए । दुनिया में बढ़ते दबाव के बाद चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने उनका एक वीडियो जारी किया है । 50 सेकंड के वीडियो में जैक मा अपने चैरिटेबल फाउंडेशन की मदद करने वाले शिक्षकों को बधाई देते दिखाई दे रहे हैं ।

हालांकि वीडियो में ना तो चीनी नियामक ओ द्वारा अलीबाबा और एंट ग्रुप के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र है ।

और ना ही यह बताया गया है कि आखिर इतने दिनों तक जैक मा कहां रहे चीन में अफवाहों का बाजार गर्म है की जैक मां की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण देश की कम्युनिटी सरकार अपने हाथ में ले सकती है जैक मां ने देश के ब्याज खोर वित्तीय नियामक को और सरकारी बैंकों की पिछले वर्ष अक्टूबर में कड़ी आलोचना की थी इसके बाद से ही जैक मा के लिए मुश्किलें खड़ी होने लगी थी ढाई महीने से लापता होने के चलते सरकार पर सवाल उठने लगे थे |

Comments

Popular posts from this blog

हर रोज 15 मिनट एक्सरसाइज करने से 3 साल बढ़ेगी उम्र

कोई भी फोन लोगे पछताना तो पड़ेगा ही आइए जानते हैं कैसे

अगर आप भी सोच रहे हैं 10000 से ₹12000 तक का कोई भी स्मार्टफोन लेने का आप कंफ्यूज है तो यह स्मार्टफोन आपको बजट में बेहतर हो सकता है जाने पूरा प्रोसेस