Posts

Showing posts from January, 2021

whatsapp web उगुलियों के निशान पर ही खुलेगा

  whatsapp web उगुलियों के निशान पर ही खुलेगा  नई दिल्ली । व्हाट्सएप वेब के इस्तेमाल के लिए अब क्योआर कोड को स्कैन करना ही काफी नहीं होगा ।  यूजर को अपने चेहरे या उंगलियों के निशान की मदद से स्मार्टफोन का लॉक भी खोलना पड़ेगा ।   दरअसल कंपनी ने अपने सभी डेस्कटॉप और लैपटॉप यूजर्स के लिए नया बायोमैट्रिक सुरक्षा फीचर पेश किया है ।    इसके तहत व्हाट्सएप ऐप में लॉग इन करने के लिए फिंगरप्रिंट या चेहरे का इस्तेमाल करना जरूरी रहेगा ।

सर्द हवाएं सताएगी उत्तर भारत में 3 दिन

  सर्द हवाएं सताएगी उत्तर भारत में 3 दिन  नई दिल्ली उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से ठंड की चपेट में हैं ।पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं और सर्दी में बढ़ोतरी हुई है । वही मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है ।  कि उत्तर भारत की मैदानों और मध्य भारत में अगले 3 दिन खुष्क हवाओं का दौरा चलेगा इससे घना कोहरा छाने की अनुमान है ।वहीं बिहार , पश्चिम , बंगाल, सिक्किम ,असम ,मेघालय और त्रिपुरा ,के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 दिन घना कोहरा छाएगा । ओडिशा में 29 से 31 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की उम्मीद है ।  पंजाब और हरियाणा में ठंड तथा शीतलहर का प्रकोप जारी है ।  और गुरुवार को आदमपुर में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम विभाग ने कहा कि दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री नीचे रहा पंजाब में आदमपुर सबसे ठंडा स्थान रहा और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।   

सड़क हादसे में घायलों को मुफ्त इलाज मिलेगा केंद्र सरकार ने दी घायलों को सुविधा

 सड़क हादसे में घायलों को मुफ्त इलाज मिलेगा केंद्र सरकार ने दी घायलों को सुविधा नई दिल्ली : केंद्र सरकार सड़क हादसो में घायल होने वालों लोगों को निजी अस्पताल में और नर्सिंग होम में मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू करने जा रही है ।  इसके तहत ₹1,50 लाख तक का इलाज मुक्त होगा । अस्पताल पहुंचाने या दूसरी जगह ट्रांसफर करने में परिवहन खर्च पृथक मिलेगा । हिट एंड रन मामले में घायलों का ख्याल होते हुए उनको इस योजना में शामिल किया है ।   स्थाई अपंगता होने पर 5 लाख  का मुआवजा भी दिया जाएगा मृत्यु होने पर उनके परिजनों को यह राशि दी जाएगी ।    देश में सड़क हादसे में औसतन हर साल 5 लाख  मौते और 4.69 लाख के करिब  लोग घायल होते हैं    . स्थाई अपंगता होने पर ₹5 लाख का मुआवजा मिलेगा    . निजी अस्पताल में करा सकेंगे उपचार ' डेढ़ लाख होगी सीमा    केंद्र सरकार का यह फैसला बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है । खासकर जिनके घर में कमाने वाले एक ही व्यक्ति होते हैं ।और उनका किसी भी सड़क हादसे में मौत हो गया या  घायल हो गए तो उनके घर में परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है इस फैसले से  यह रासी उनके कुछ काम आ सकता है

स्विफ्ट मारुति बीते साल सबसे अधिक बिकने वाली कार रही

 स्विफ्ट मारुति बीते साल सबसे अधिक बिकने वाली कार रही . मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट मारुति  बीते साल 2020 देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है । कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी वर्ष 2020 में स्विफ्ट मारुति कार की बिक्री 1,60,700 इकाई रही है । 2020 तक इस मॉडल ने कुल मिलाकर 23 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है इस मॉडल को 2005 में पेश किया गया था मारुति स्विफ्ट  ने 2010 में 5 लाख इकाई 2013 मे 10 लाख  और 2016 में 15 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार किया था ।

ग्लोबल टाइम्स ने दिग्गज कंपनी अलीबाबा के संस्थापक का वीडियो जारी किया , आखिरकार झुका चीन सामने आए जैक मा

 ग्लोबल टाइम्स ने दिग्गज कंपनी अलीबाबा के संस्थापक का वीडियो जारी किया , आखिरकार झुका चीन सामने आए जैक मा  चीन सरकार की आलोचना के बाद लंबे समय से लापता दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा बुधवार को दुनिया के सामने आए । दुनिया में बढ़ते दबाव के बाद चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने उनका एक वीडियो जारी किया है । 50 सेकंड के वीडियो में जैक मा अपने चैरिटेबल फाउंडेशन की मदद करने वाले शिक्षकों को बधाई देते दिखाई दे रहे हैं । हालांकि वीडियो में ना तो चीनी नियामक ओ द्वारा अलीबाबा और एंट ग्रुप के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र है । और ना ही यह बताया गया है कि आखिर इतने दिनों तक जैक मा कहां रहे चीन में अफवाहों का बाजार गर्म है की जैक मां की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण देश की कम्युनिटी सरकार अपने हाथ में ले सकती है जैक मां ने देश के ब्याज खोर वित्तीय नियामक को और सरकारी बैंकों की पिछले वर्ष अक्टूबर में कड़ी आलोचना की थी इसके बाद से ही जैक मा के लिए मुश्किलें खड़ी होने लगी थी ढाई महीने से लापता होने के चलते सरकार पर सवाल उठने लगे थे |

व्हाट्सएप ने कहा आपकी प्राइवेसी का सम्मान करना हमारे खून में है व्हाट्सएप आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है

  व्हाट्सएप ने कहा आपकी प्राइवेसी का सम्मान करना हमारे खून में है व्हाट्सएप आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है आपकी प्राइवेसी का सम्मान करना हमारे डीएनए में है . एंड टू एंड एंक्रिप्शन का एक प्रमुख प्रोवाइडर होने के नाते हम हमेशा या प्रयास करते हैं कि व्हाट्सएप को इस तरह बनाया जाए कि लोग प्राइवेसी के साथ बातचीत कर सकें हमारी प्राइवेसी पॉलिसी और सेवा की शर्तों में हाल ही में किए गए बदलाव इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि आपके दोस्तों या परिवार के साथ आपके मैसेज की प्राइवेसी बनी रहे . तो क्या बदला है क्या नहीं बदला है जानिए पूरा  तो बदला क्या है . . हम साफ - साफ यह कहना चाहते हैं ।कि हमारी पॉलिसी में किए गए बदलाव आपके दोस्तों और परिवार के साथ आपके मैसेज की प्राइवेसी को किसी भी तरह प्रभावित नहीं करेंगे बल्कि यह बदलाव व्हाट्सएप पर बिजनेस मैसेजिंग से जुड़े हैं जो कि वैकल्पिक है और साथ में डाटा को कलेक्ट करने का इस्तेमाल करने के हमारे तरीके के बारे में और स्पष्टीकरण देते हैं । क्या नहीं बदला है . . व्हाट्सएप आपके प्राइवेट मैसेज को नहीं देख सकता है , ना हीआपके कॉल को सुन सकता है और ना ही फेसब

यह खाइए ठंड रहेगी दूर 'ठंड से बचना है तो ये खाइए

  यह खाइए ठंड रहेगी दूर 'ठंड से बचना है तो ये  खाइए सर्दियां सेहत बनाने का मौसम है खाने की कई चीज हैं जिन्हें इस समय अपनी डाइट में शामिल करना आपकी सेहत का पोषण भी देता है और ठंड से भी बचाता है ठंड में क्या जरूर खाएं रागी रागी पोषक तत्व और कैल्शियम से भरपूर होती है या शाकाहारी लोगों के लिए कैल्शियम और प्रोटीन का बेहतरीन विकल्प है इस की तासीर गर्म होती है अन्य अनाजों की तुलना में रागी में वसा की मात्रा कम होती है वजन कम करने के इच्छुकओ को इसे जरूर खाना चाहिए इसके नियमित सेवन से डायबिटीज एनीमिया तनाव और अनिद्रा जैसे रोगों में भी फायदा होता है I शकरकंद शकरकंद में फाइबर विटामिन ए और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होते हैं इसमें कैलोरी कम होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पेट के लिए अच्छे होते हैं शरीर में सूजन के लक्षण कम होते हैं कब्ज बीपी व शरीर दर्द से परेशान लोगों को इसका सेवन करना चाहिए । बाजरा ठंड में बाजरे की रोटी के साथ सरसों का साग और गुड़ से बेहतर क्या हो सकता है स्वाद और पौष्टिकता के साथ ही इस में वसा प्रोटीन फाइबर और आयरन का बेहतरीन तालमेल होता है ठंड में बाजरे के नियमित सेवन से हड्ड

पसीने से चार्ज हो जाएगी स्मार्ट घड़ी

  पसीने से चार्ज हो जाएगी स्मार्ट घड़ी    वैज्ञानिकों ने एक नई परत विकसित की है ।   जो इंसान के पसीने को अवशोषित करके बिजली उत्पन्न कर सकती है ।  इसकी मदद से घड़ी और फिटनेस ट्रैकर सहित पहनने योग्य एंड इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चार्ज किया जा सकेगा ।  नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एन यू एस के शोधकर्ताओं ने इस परत का इजाद किया है ।  जो की नमी को ऊर्जा में बदलने में सक्षम है कृष्ण ऊर्जा का उपयोग इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए किया जा सकता है वर्तमान में शोधकर्ताओं ने इसे एक एलईडी बल्ब के लिए उपयोगी पाया है ।  लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि भविष्य में या फिटनेस ट्रैकर और स्मार्ट घड़ियों को ऊर्जा प्रदान करने में भी कारगर साबित होगी यह विशेष परत व्यायाम करते समय लोगों को ठंडा रखने के लिए बच्चा से पसीने को वापिस कर सकती है शोधकर्ताओं का कहना है कि इस पर्व को जूते के सोल के रूप में शामिल किया जा सकता है या फिर कपड़ों में इसका उपयोग हो सकता है 

बिटकॉइन पर लग सकता है जीएसटी GST क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन

  बिटकॉइन पर लग सकता है जीएसटी GST क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन  नई दिल्ली । बिटकॉइन पर निगरानी के लिए टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है । केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो और राजस्व खुफिया निदेशालय के नए डिजिटल करेंसी पर जीएसटी लगाने का प्रस्ताव भेजा है । बिटकॉइन पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के बाद अब टेक्स के जरिए मनीटरिग का रास्ता निकाला गया है ।  केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड बिटकॉइन पर 18 या 28 फिसदी  जीएसटी लगाया जा सकता है । इसके ट्रेंडिंग पर जीएसटी एक बार में नहीं बल्कि सभी ट्रांजैक्शन पर लगाया जा सकता है ।

धूम्रपान के साथ ई सिगरेट का सेवन हो सकता है खतरनाक

  धूम्रपान के साथ ई सिगरेट का सेवन हो सकता है खतरनाक  अगर आप धूम्रपान छोड़ने के लिए ई सिगरेट अपनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ।  संभल जाए शोध में यह पता चला है । कि स्मोकिंग पूरी तरह छोड़ने के बाद ई-सिगरेट से भले ही कुछ लाभ हो लेकिन अगर पारंपरिक सिगरेट के साथ ई सिगरेट का सेवन भी किया गया तो यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है ।  अमेरिका कि बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल के प्रोफेसर एंड्रयू सी स्टोक्स ने कहा कुछ लोग पारंपरिक सिगरेट की लत कम करने के लिए ई सिगरेट का इस्तेमाल करने लगते हैं । ऐसे में वे अक्सर ही सिगरेट छोड़ने की जगह दोनों का सेवन करने लगते हैं । उन्होंने कहा अगर ई सिगरेट के जरिए धूम्रपान छोड़ने का प्रयास किया जाता है ।  तो सबसे पहले सिगरेट से पूरी तरह छुटकारा पाना चाहिए लोगों को सभी तरह के तंबाकू उत्पाद से आजादी पाने की सलाह दी जानी चाहिए ।     अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार परमप्रीत सिगरेट के साथ ई सिगरेट का सेवन करने वाले प्रतिभागियों में सभी इन्फ्लेमेटरी और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बायो मार्कर उसी तरह पाए गए ।     जिस तरह सिर्फ सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले लोग

ई-कॉमर्स कंपनी ' अलीबाबा के संस्थापक जैक मा है लापता , चीन सरकार की आलोचना के बाद अरबपति व्यवसाई जैक मा लापता है

ई-कॉमर्स कंपनी ' अलीबाबा के संस्थापक  जैक मा है  लापता , चीन सरकार की आलोचना के बाद अरबपति व्यवसाई जैक मा लापता है बीजिंग आईएएनस : चीन सरकार और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों का दमनचक्र जारी है ।  अबकी बार यह गाज  चीनी अरबपति ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और एंड ग्रुप के मालिक जैक मा पर गिरी है ।चीनी नियामक ओ की आलोचना के बाद से यह सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं  ।वह पिछले 2 महीने से लापता है ।और इसके पीछे कई तरह के संदेश जाहिर किए जा रहे हैं ।   बता दें कि जैक मा चीनी में अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में बतौर वक्ता मौजूद रहते हैं  और अपने मोटिवेशन भाषणों के लिए युवाओं में काफी लोकप्रिय है । फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक हाल ही में उन्हें मशहूर टीवी शो अफ्रीका के बिजनेस हीरोज के फाइनल के जजों की ज्योरी से हटा दिया गया था । ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा . . एक कार्यक्रम के दौरान वितिय विनायक और सरकारी बैंकों पर निकली थी भड़ास . इसके बाद उनके स्वामित्व वाले एंट ग्रुप के 37 अरब डालर के आईपीओ पर लगा दी गई थी रोक क्या है एंट ग्रुप : एंट ग्रुप दुनिया की

शोध : चुस्त कपड़े पिता बनने की खुशी छीन सकते हैं वाशिंगटन

  शोध : चुस्त कपड़े पिता बनने की खुशी छीन सकते हैं वाशिंगटन परिवार बढ़ाने की तैयारी में जुटे हैं । अगर हां तो चुस्त अधोवस्त्र से तौबा कर लें । अमेरिकी शोधकर्ताओं ने यौन समस्याओं से जूझ रहे 656 पुरुषों पर अध्ययन के बाद यह चेतावनी दी है ।  उनके मुताबिक पिता बनने की कोशिशों में जुटे पुरुषों को ढीले ढाले अधोवस्त् पहनने चाहिए ।  इससे शुक्राणुओं का उत्पादन ही नहीं गुणवत्ता बढ़ाने में भी मदद मिलती है ।  हावर्ड टीएच चॉन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने संतोनोत्पति मैं दिक्कत महसूस कर रहे हैं  पुरुषों के खानपान उम्र शारीरिक सक्रियता दिनचर्या नींद की गुणवत्ता सिगरेट शराब की लत के अलावा पहनावे उड़ावे का विश्लेषण किया । इस दौरान चुस्त अधोवस्त्र के बजाय ढीले ढाले शॉर्ट्स पहनने वाले पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या 17 फ़ीसदी तक ज्यादा मिली यही नहीं यह शुक्राणुओं में अंडाणुओ तक पहुंचने और उन्हें निषेचित करने की क्षमता भी 33% अधिक पाई गई शोधकर्ता एलन पेशी के मुताबिक पुरुषों में शुक्राणुओं का उत्पादन यौन अंग के तापमान पर निर्भर करता है । इसके 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर मस्तिक एफ एस एच ( फ

हरी सब्जियां खाने से काबू में रहेगा कोलेस्ट्रॉल

  हरी सब्जियां खाने से काबू में रहेगा कोलेस्ट्रॉल लंदन । उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान है फास्ट फूड से परहेज से लेकर एक्सरसाइज तक आप सब अजमा लिया पर कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है ?  अगर हां तो हरी पत्तेदार सब्जियों के अलावा दाल बादाम अखरोट मछली और अंकुरित अनाज को अपनी रोजमर्रा की डाइट में शामिल करें ।बीएएमजी मेडिकल जर्नल में हाल ही में प्रकाशित एक ब्रिटिश अध्ययन में मैग्नीशियम से भरपूर इन  खाद्य वस्तुओं को बैड कोलेस्ट्रॉल ( एलडीएल) का स्तर घटाने में असरदार करार दिया गया । शोधकर्ताओं के मुताबिक  मैग्नीशियम प्राकृतिक  स्टैटिन की भूमिका निभाता है । या एलडीएल के साथ ही ट्राइग्लिसराइड के स्तर में भी कमी लाता है

नए साल में बड़ी फिल्मों की रहेगी रौनक

  नए साल में बड़ी फिल्मों की रहेगी रौनक नया साल है तो मनोरंजन जगत ने भी कमर कस ली है और थियेटरों को आबाद कराए जाने की पुरजोर कोशिश होने वाली है । इस साल ओटीटी भी नहीं रहने वाला तो इस साल कौन सी बड़ी फिल्में  थियेटरो को करेंगे रुख और  ओटीटी की बड़ी रिलीज पर विशाल ठाकुर का एक आलेख साल 2021 में सबको हालात सामान्य होने का ही  इंतजार है । क्योंकि फिल्मों की एक कतार लगी है  रिलीज के लिए इस बीच बड़ी खबर आई है की रिया चक्रवर्ती भी फिल्मों में वापस ही करेंगी ।  अक्की पड़ेंगे भारी  इस साल अक्की बाबा का झोला फिल्मों से लबालब भरा है जनवरी में बच्चन पांडे के बाद मार्च में सूर्यवंशी और अतरंगी रे वैलेंटाइन डे को रिलीज होंगी जिसने उनके साथ सारा अली खान है फिर अप्रैल में आएंगी थ्रिलर बेलबॉटम जिसकी ताबड़तोड़ शूटिंग उन्होंने बीते साल यूके में पूरी की फिल्म रक्षाबंधन रामसेतु केभी इसी साल  नवंबर में आने की उम्मीद है ' इसके अलावा चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित पृथ्वीराज भी इसी साल के लिए लाइनअप हैं मोटे तौर पर हर दो या 3 महीने के अंतराल पर उनकी फिल्म की रिलीज है जिसे देखकर लगता है कि इस साल अक्की सबको प

मिस कॉल से हो जाएगी इंडेन सिलेंडर की बुकिंग

  मिस कॉल से हो जाएगी इंडेन सिलेंडर की बुकिंग नई दिल्ली पेट्रोलियम : इंडियन आयल कारपोरेशन के इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग अब ग्राहक महज एक मिस कॉल देकर करा सकते हैं  । यह सुविधा शुक्रवार को लांच कर दी गई है । नए गैस सिलेंडर के लिए इंडेन के ग्राहक को 8454955555 पर मिस कॉल करना होगा । और गैस सिलेंडर उनके घर पर पहुंचा दिया जाएगा । केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी शुरुआत भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान की ।  मिस्ड कॉल की सुविधा से गैस बुकिंग और आसान हो जाएगी । ग्राहकों को नॉर्मल कॉल में लगने वाले शुल्क इसे भी बचत होगी । नई सुविधा से खास तौर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी इससे समय की बचत भी होगी भुवनेश्वर में शुरू हुई यह योजना जल्दी पूरे देश में लागू हो जाएगी । लॉन्चिंग के अवसर पर प्रधान ने गैस सिलेंडर वितरक को निर्देश दिया कि वे सिलेंडर की आपूर्ति कुछ घंटे में ही करने का प्रयत्न करें । इस अवसर पर प्रधान ने वैश्विक स्तर के आँकटेन 100 पेट्रोल के इंडियन ऑयल वैरिएंट एक्सपी 100 का दूसरा चरण भी शुरू किया ।