किराना व्यापारियों को मदद देगी केंद्र सरकार news
Taiyari तैयारी बिजनेस
200 अरब डालर पहुंच सकता है 2027 तक भारत में ई कॉमर्स का बाजार
7 करोड़ दुकानदारों और कारोबारियों को ई-कॉमर्स बाजार देने की तैयारी मैं कैट
केंद्र सरकार छोटे किराना दुकानदार को ई-कॉमर्स से जुड़ने के लिए मदद देने की योजना बना रही है वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा तैयार की जा रही है नई ई-कॉमर्स नीति में किराना दुकानों को राहत मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है केंद्र सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक सरकार का मानना है कि करोना संकट और लॉकडाउन के दौरान देशभर के छोटे किराना दुकानों की जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका रही है इसी को देखते हुए सरकार की तैयारियां किराना दुकानों की पहुंच ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन करने की है किराना दुकानदार अपने कारोबार को ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए केंद्र सरकार सहायता देने की तैयारी कर रहे हैं इसके तहत सस्ते ब्याज पर लोन या एकमुश्त रकम देने की योजना है साथ ही नई ई-कॉमर्स पॉलिसी में ई-कॉमर्स कंपनियों को किराना दुकानदारों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा इसके साथ ही कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए कहा जा सकता है नई पॉलिसी अगले महीने तक आने की उम्मीद है इसके आने के बाद निश्चित तौर पर छोटे दुकानदारों के साथ-साथ घरेलू उत्पादों को भी फायदा पहुंचाया जाएगा
तेजी से बढ़ रहा कारोबार .
क रोना संकट ने भारत में ई-कॉमर्स बाजार की अहमियत को साबित किया है एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत का इकॉमर्स बाजार 2021 तक 84 अरब डॉलर का हो जाएगा जो 2017 में 24अरब डॉलर था वहीं वर्ष 2027 तक 200 अरब डॉलर पहुंच सकता है .
आपके घर तक पहुंचेगा राशन
रिलायंस जिओ मार्ट और फेसबुक का व्हाट्सएप प्लेटफार्म मिलकर भारत के करीब तीन करोड़ किराना दुकानदारों और खुदरा कारोबारियों को ई-कॉमर्स मंच उपलब्ध कराने की तैयारी में है वही अमेजॉन फ्लिपकार्ट वॉलमार्ट और स्नैपडील ने भी किराना ऑफलाइन स्टोर को जोड़ने की पहल शुरू की है
धन्यवाद
VISSU THE BRAND ☑️
Comments
Post a Comment