यूट्यूब जीमेल जैसी गूगल सेवाएं 40 मिनट ठप , अकेले यूट्यूब को10 करोड़ का नुकसान हो गया
यूट्यूब जीमेल जैसी गूगल सेवाएं 40 मिनट ठप , अकेले यूट्यूब को10 करोड़ का नुकसान हो गया
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क भारत समेत कई देशों में सोमवार को ठप हो गया |
इस दौरान जीमेल , यूट्यूब , गूगल ड्राइव , गूगल डॉक्स , गूगल कीप ,गूगल चैट , जैसी 19 गूगल सेवाएं करीब 40 मिनट तक बंद या बाधित रहीं ।
हालांकि , गूगल सर्च इंजन सही काम कर रहा था ।
यह परेशानी भारतीय समयानुसार शाम 5:26 बजे शुरू हुई व शाम 6:06 बजे तक रही ।
गूगल ने इस परेशानी पर कोई बयान नहीं दिया हालांकि यूट्यूब टीम के ट्विटर हैंडल ने यह जरूर कहा है कि लोगों की इस दिक्कत के बारे में उन्हें पता चल चुका है और उनकी टीम जल्द से जल्द इसे सही करने का काम कर रही है ।
इंटरनेट पर नजर रखने वाली डाउंडिटेकटर वेबसाइट के मुताबिक ,न्यूयॉर्क में सुबह 7:00 बजे तक हजारों शिकायतें दर्ज की गई थी ।
असर
० यूट्यूब को करीब ₹10 करोड का नुकसान हो गया हर मिनट 23.5 लाख रुपए की कमाई होती है
० 20 हजार घंटे की वीडियो अपलोड नहीं हो सके , 1 मिनट में 500 घंटे के वीडियो अपलोड होते हैं
० 50 लाख करोड़ ईमेल नहीं भेजे जा सके , जीमेल पर प्रति मिनट 11 हजार करोड़ मेल भेजे जाते हैं
० गूगल सेवा ठप होने के दौरान 40 मिनट में 13 लाख ट्विट इस समस्या को लेकर किए गए
Comments
Post a Comment