अधीनस्थ सेवा के 50 हजार पदों पर भर्तियां

 अधीनस्थ सेवा के 50 हजार पदों पर भर्तियां

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2021 में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों की तैयारियों मे जुट गया है । आयोग के पास 40 हजार खाली पदों पर भर्तियां संबंधी प्रस्ताव पहुंच गए हैं ' कुछ और विभागों से 10, हजार से अधिक संशोधित प्रस्ताव मंगाए गए हैं । अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल में सबसे पहले प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कराएगा और फिर भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकालकर आवेदन लेगा । प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी की जा रही है जबकि मुख्य परीक्षा मई तक कराकर भर्ती हुए अभ्यार्थी को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे ।

योग्यता के आधार पर आवेदन :

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए योग्यता के आधार पर आवेदन लेगा । उदाहरण के लिए इंटरमीडिएट स्नातक प्रोफेशनल कोर्स या फिर तकनीकी योग्यता वाले पदों के लिए ग्रुपवार आवेदन पर विचार विमर्श किया जा रहा है । इसके लिए आयोग में आए हुए भर्ती प्रस्ताव को पद और योग्यता के आधार पर अलग अलग करने का काम शुरू करा दिया गया है । इससे आवेदन करने वाले अपने ग्रुप के आधार पर आवेदन कर सकेंगे और आयोग को भी भर्ती परीक्षा कराने में आसानी होगी ।

पाठ्यक्रम होगा ऑनलाइन : 


आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पाठ्यक्रम ऑनलाइन जारी करेगा । इसके लिए 3 सदस्यों की कमेटी बना दी गई है । कमेटी पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार कर आयोग के अध्यक्ष को देगी ' आयोग सदस्यों की बैठक में सहमति के बाद इसे ऑनलाइन किया जाएगा जिससे इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुविधा मिलेगी । 

आयोग को भर्ती संबंधी अधिकतर विभागों के प्रस्ताव मिल गए हैं । शैक्षिक योग्यता के आधार पर इसे ग्रुप में बांटा जा रहा है । प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी 


.40 हजार के करीब खाली पदों के प्रस्ताव पहुंचे 

.10 हजार से अधिक संशोधित प्रस्ताव मंगाए गए 

Comments

Popular posts from this blog

हर रोज 15 मिनट एक्सरसाइज करने से 3 साल बढ़ेगी उम्र

कोई भी फोन लोगे पछताना तो पड़ेगा ही आइए जानते हैं कैसे

अगर आप भी सोच रहे हैं 10000 से ₹12000 तक का कोई भी स्मार्टफोन लेने का आप कंफ्यूज है तो यह स्मार्टफोन आपको बजट में बेहतर हो सकता है जाने पूरा प्रोसेस