घरों की शोभा बढ़ाएगी गोबर से बनी टाइल्स अब गोबर से बनेगी स्टाइलिश टाइल्स
घरों की शोभा बढ़ाएगी गोबर से बनी टाइल्स
अब गोबर से बनेगी स्टाइलिश टाइल्स
अब गोबर से बनी हुई टाइल्स हमारे आपके घरों की शोभा बढ़ाएगी । इको फ्रेंडली यह टाइल्स समान टाइल से लगभग आधी कीमत पर तैयार होगी । आजमगढ़ में कबाड़ से सजावटी आइटम तैयार करने वाली प्रयोगधर्मी महिला मकर संक्रांति से इसके बड़े पैमाने पर निर्माण की योजना पर काम कर रही है । यह टाइल्स पानी से खराब नहीं होंगी । सामान्य टाइल्स की तरह इस पर वजन सहने की क्षमता के साथ ही आज भी बेअसर रहेगी । दो दशकों से भी अधिक समय से कबाड़ से सजावटी आइटम बनाने वाली सिधारी निवासी महिला संतोष सिंह पिछले 1 वर्ष से गोबर से जुड़े उत्पादों पर काम कर रहे हैं । गोबर से बने दीपक से बीते दिनों दीपावली पर जिले के कई घर रोशन हुए । वहीं गोबर से बने गमले 'शवदाह के लिए सफलता पूर्वक लकड़ियां बनाकर गोवंशीपशुओं को बेहद उत्पादक बना दिया ।
जिप्सम चूने के मिश्रण से बनेगी गोबर टाइल्स
गोबर को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर इसमें एक विशेष मात्रा में जिप्सम चुना का मिश्रण का एक विशेष पाउडर बनाया जाता है । इसके बाद उ इसके मन चाहे साइज के सांचे में रखकर इसको सूखने के लिए रख दिया जाता है । संतोष कहती है कि प्रयोग के दौरान इसे लगभग 2 महीने तक सूखने के लिए रखा गया ।सूर्य की रोशनी से सूखे इस टाइप को एक बार फिर से मजबूती देने के लिए 3 दिनों तक के लिए पानी में भिगोया गया
Comments
Post a Comment