कोरोना मे घर बैठे सरल हिंदी में किया गीता का अनुवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं सराहना
कोरोना मे घर बैठे सरल हिंदी में किया गीता का अनुवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं सराहना
मीनाक्षी जैन ने होम क्वारटीन को अवसर में बदलते हुए अपने मोबाइल फोन पर गीता का सरल हिंदी में अनुवाद कर दिया । उनका कहना है कि गीता की कठिन भाषा के चलते आम लोगों तक सार पूरी तरह नहीं पहुंचता । सरल भाषा में गीता का ज्ञान जन जन तक पहुंचे इसी सोच के चलते उन्होंने इसका अनुवाद किया । 279 पेज की इस किताब के प्रकाशन के लिए दिल्ली के पेंग्विन पब्लिकेशन वह बनारस के चौखंबा पब्लिकेशन को भेजा गया है इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी पूर्व मीनाक्षी की कविताओं की सराहना करते हुए उन्हें पत्र भेज चुके हैं ।
जनकपुरी स्थित बांकनेरहोम्स निवासी मीनाक्षी ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी पढ़ाई के समय भी कविता लिखने का शौक था । 1993 में शादी होने के बाद अलीगढ़ आने के बाद से लिखने का शौक टूट गया था '
कविताओं के संग्रह पर लिखी :
पुस्तक वैजयंती : मीनाक्षी जैन ने बताया कि सितंबर 2020 में उनकी कविताओं के संग्रह के पुस्तक वैजयंती का प्रकाशन हुआ था । जिसे चेन्नई के नोशन प्रेस के द्वारा प्रकाशित किया गया है । मीनाक्षी अब जल्दी ही अंग्रेजी में भी युवाओं के पढ़ने के लिए गीता लिखेंगी । उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवाओं की पकड़ हिंदी पर कम हो रही है अंग्रेजी की तरफ ज्यादा रुझान रहता है ।
आपदा में अवसर :
- . सबसे विशेष मोबाइल में टाइप करते हुए आपदा को अवसर के रूप में बदला
- . पेंग्विन पब्लिकेशन व चौखंबा पब्लिकेशन को प्रकाशित करने के लिए भेजा
Comments
Post a Comment