स्विफ्ट मारुति बीते साल सबसे अधिक बिकने वाली कार रही

 स्विफ्ट मारुति बीते साल सबसे अधिक बिकने वाली कार रही .

मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट मारुति  बीते साल 2020 देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है । कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी वर्ष 2020 में स्विफ्ट मारुति कार की बिक्री 1,60,700 इकाई रही है ।

2020 तक इस मॉडल ने कुल मिलाकर 23 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है इस मॉडल को 2005 में पेश किया गया था मारुति स्विफ्ट  ने 2010 में 5 लाख इकाई 2013 मे 10 लाख  और 2016 में 15 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार किया था ।

Comments

Popular posts from this blog

कोई भी फोन लोगे पछताना तो पड़ेगा ही आइए जानते हैं कैसे

गाड़ियों में फास्ट टैग नहीं तो डबल लगेगा टैक्स फास्ट टैग

अगर आप के दोस्त आपकी बेइज्जती करते है तो उनका ही बेइज्जती कर दो जानो कैसे