नए साल में बड़ी फिल्मों की रहेगी रौनक
नए साल में बड़ी फिल्मों की रहेगी रौनक
नया साल है तो मनोरंजन जगत ने भी कमर कस ली है और थियेटरों को आबाद कराए जाने की पुरजोर कोशिश होने वाली है । इस साल ओटीटी भी नहीं रहने वाला तो इस साल कौन सी बड़ी फिल्में थियेटरो को करेंगे रुख और ओटीटी की बड़ी रिलीज पर विशाल ठाकुर का एक आलेख
साल 2021 में सबको हालात सामान्य होने का ही इंतजार है । क्योंकि फिल्मों की एक कतार लगी है रिलीज के लिए इस बीच बड़ी खबर आई है की रिया चक्रवर्ती भी फिल्मों में वापस ही करेंगी ।
अक्की पड़ेंगे भारी
इस साल अक्की बाबा का झोला फिल्मों से लबालब भरा है जनवरी में बच्चन पांडे के बाद मार्च में सूर्यवंशी और अतरंगी रे वैलेंटाइन डे को रिलीज होंगी जिसने उनके साथ सारा अली खान है फिर अप्रैल में आएंगी थ्रिलर बेलबॉटम जिसकी ताबड़तोड़ शूटिंग उन्होंने बीते साल यूके में पूरी की फिल्म रक्षाबंधन रामसेतु केभी इसी साल नवंबर में आने की उम्मीद है '
इसके अलावा चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित पृथ्वीराज भी इसी साल के लिए लाइनअप हैं मोटे तौर पर हर दो या 3 महीने के अंतराल पर उनकी फिल्म की रिलीज है जिसे देखकर लगता है कि इस साल अक्की सबको पीछे छोड़ देंगे सलमान खान की राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई ईद पर रिलीज होगी जिसे लेकर कुछ दिन पहले ही 230 करोड रुपए की डील जी स्टूडियो के साथ पक्की हुई है जो जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 से टकराएगी । सलमान खान अंतिम दी फाइनल ट्रुथ में भीदिखाई देंगे जिस में मुख्य भूमिका आयुष शर्मा की है अजय देवगन को भी इंतजार है भुज : दी पाईड ऑफ इंडिया कि जिसकी ओटीटी रिलीज लटकी हुई है उनकी फिल्म मैदान इस साल दशहरा पर रिलीज होगी गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 22 जनवरी को अक्की की बच्चन पांडे रिलीज होगी जिसका टकराव रणवीर सिंह की फिल्म 83 से हो सकता है । लेकिन क्रिसमस को एक बार फिर से आमिर खान ने बुक कर लिया है लाल सिंह चड्ढा के लिए जबकि दिवाली पर फिल्म रक्षाबंधन के साथ अक्की बाबा ने मुहर लगा दी है इस मौके पर उनका टकराव शाहरुख खान की पठान से हो सकता है ।
आई पटाखे छोड़ सकते हैं बॉक्स ऑफिस पर
Comments
Post a Comment