ई-कॉमर्स कंपनी ' अलीबाबा के संस्थापक जैक मा है लापता , चीन सरकार की आलोचना के बाद अरबपति व्यवसाई जैक मा लापता है


ई-कॉमर्स कंपनी ' अलीबाबा के संस्थापक  जैक मा है  लापता , चीन सरकार की आलोचना के बाद अरबपति व्यवसाई जैक मा लापता है


बीजिंग आईएएनस : चीन सरकार और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों का दमनचक्र जारी है । 

अबकी बार यह गाज  चीनी अरबपति ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और एंड ग्रुप के मालिक जैक मा पर गिरी है ।चीनी नियामक ओ की आलोचना के बाद से यह सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं 

।वह पिछले 2 महीने से लापता है ।और इसके पीछे कई तरह के संदेश जाहिर किए जा रहे हैं ।

  बता दें कि जैक मा चीनी में अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में बतौर वक्ता मौजूद रहते हैं

 और अपने मोटिवेशन भाषणों के लिए युवाओं में काफी लोकप्रिय है ।

फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक हाल ही में उन्हें मशहूर टीवी शो अफ्रीका के बिजनेस हीरोज के फाइनल के जजों की ज्योरी से हटा दिया गया था ।

ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा
.
. एक कार्यक्रम के दौरान वितिय विनायक और सरकारी बैंकों पर निकली थी भड़ास
. इसके बाद उनके स्वामित्व वाले एंट ग्रुप के 37 अरब डालर के आईपीओ पर लगा दी गई थी रोक

क्या है एंट ग्रुप : एंट ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है । इसकी शुरुआत अलीबाबा के ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओ बाओ के लिए पेमेंट सर्विसेज के तौर पर हुई थी ।
आज यह ग्रुप इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट उत्पाद उत्पाद भी बेचता है । अलीबाबा की  एंट ग्रुप में 33 फिसदी हिस्सेदारी है ।

भारत में किया है भारी निवेश :
अलीबाबा उसके सहयोगी अलीबाबा कैपिटल पार्टनर्स और एंट ग्रुप ने 2015 से लेकर अब तक भारतीय कंपनियों में करीब 2 अरब  डालर $2000000000 से ज्यादा का निवेश किया है । साथ ही कंपनी ने भारत में अब 1.8 अरब डॉलर की फील्डिंग में भी भागीदारी की है ।जिन कंपनियों ने अलीबाबा में निवेश किया है उन में पेटीएम ' और उसकी ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिग बॉस्केट और स्नैपडील शामिल है ।वर्ष 2020 की शुरुआत में अलीबाबा की सहायक एंड फाइनेंसियल ने जोमैटो मैं करीब 1050 करोड रुपए का निवेश किया था । जिसके बाद उसका बाजार पूंजीकरण 3 अरब डॉलर (21000 करोड़ )से ज्यादा हो गया था ।
दिग्गज ई  कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक हैं जैक माा


Comments

Popular posts from this blog

गाड़ियों में फास्ट टैग नहीं तो डबल लगेगा टैक्स फास्ट टैग

सर्द हवाएं सताएगी उत्तर भारत में 3 दिन

सुशांत सिंह राजपूत