पसीने से चार्ज हो जाएगी स्मार्ट घड़ी

 पसीने से चार्ज हो जाएगी स्मार्ट घड़ी

 

 वैज्ञानिकों ने एक नई परत विकसित की है । 

 जो इंसान के पसीने को अवशोषित करके बिजली उत्पन्न कर सकती है ।

 इसकी मदद से घड़ी और फिटनेस ट्रैकर सहित पहनने योग्य एंड इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चार्ज किया जा सकेगा ।

 नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एन यू एस के शोधकर्ताओं ने इस परत का इजाद किया है ।

 जो की नमी को ऊर्जा में बदलने में सक्षम है कृष्ण ऊर्जा का उपयोग इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए किया जा सकता है वर्तमान में शोधकर्ताओं ने इसे एक एलईडी बल्ब के लिए उपयोगी पाया है ।

 लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि भविष्य में या फिटनेस ट्रैकर और स्मार्ट घड़ियों को ऊर्जा प्रदान करने में भी कारगर साबित होगी यह विशेष परत व्यायाम करते समय लोगों को ठंडा रखने के लिए बच्चा से पसीने को वापिस कर सकती है शोधकर्ताओं का कहना है कि इस पर्व को जूते के सोल के रूप में शामिल किया जा सकता है या फिर कपड़ों में इसका उपयोग हो सकता है 


Comments

Popular posts from this blog

हर रोज 15 मिनट एक्सरसाइज करने से 3 साल बढ़ेगी उम्र

कोई भी फोन लोगे पछताना तो पड़ेगा ही आइए जानते हैं कैसे

अगर आप भी सोच रहे हैं 10000 से ₹12000 तक का कोई भी स्मार्टफोन लेने का आप कंफ्यूज है तो यह स्मार्टफोन आपको बजट में बेहतर हो सकता है जाने पूरा प्रोसेस