सड़क हादसे में घायलों को मुफ्त इलाज मिलेगा केंद्र सरकार ने दी घायलों को सुविधा

 सड़क हादसे में घायलों को मुफ्त इलाज मिलेगा केंद्र सरकार ने दी घायलों को सुविधा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार सड़क हादसो में घायल होने वालों लोगों को निजी अस्पताल में और नर्सिंग होम में मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू करने जा रही है ।

 इसके तहत ₹1,50 लाख तक का इलाज मुक्त होगा । अस्पताल पहुंचाने या दूसरी जगह ट्रांसफर करने में परिवहन खर्च पृथक मिलेगा । हिट एंड रन मामले में घायलों का ख्याल होते हुए उनको इस योजना में शामिल किया है ।

  स्थाई अपंगता होने पर 5 लाख  का मुआवजा भी दिया जाएगा मृत्यु होने पर उनके परिजनों को यह राशि दी जाएगी ।

   देश में सड़क हादसे में औसतन हर साल 5 लाख  मौते और 4.69 लाख के करिब  लोग घायल होते हैं

   . स्थाई अपंगता होने पर ₹5 लाख का मुआवजा मिलेगा

   . निजी अस्पताल में करा सकेंगे उपचार ' डेढ़ लाख होगी सीमा

   केंद्र सरकार का यह फैसला बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है । खासकर जिनके घर में कमाने वाले एक ही व्यक्ति होते हैं ।और उनका किसी भी सड़क हादसे में मौत हो गया या  घायल हो गए तो उनके घर में परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है इस फैसले से  यह रासी उनके कुछ काम आ सकता है

Comments

Popular posts from this blog

गाड़ियों में फास्ट टैग नहीं तो डबल लगेगा टैक्स फास्ट टैग

सर्द हवाएं सताएगी उत्तर भारत में 3 दिन

सुशांत सिंह राजपूत