शोध : चुस्त कपड़े पिता बनने की खुशी छीन सकते हैं वाशिंगटन

 शोध : चुस्त कपड़े पिता बनने की खुशी छीन सकते हैं

वाशिंगटन

परिवार बढ़ाने की तैयारी में जुटे हैं । अगर हां तो चुस्त अधोवस्त्र से तौबा कर लें ।

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने यौन समस्याओं से जूझ रहे 656 पुरुषों पर अध्ययन के बाद यह चेतावनी दी है । 

उनके मुताबिक पिता बनने की कोशिशों में जुटे पुरुषों को ढीले ढाले अधोवस्त् पहनने चाहिए । 

इससे शुक्राणुओं का उत्पादन ही नहीं गुणवत्ता बढ़ाने में भी मदद मिलती है । 

हावर्ड टीएच चॉन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने संतोनोत्पति मैं दिक्कत महसूस कर रहे हैं 

पुरुषों के खानपान उम्र शारीरिक सक्रियता दिनचर्या नींद की गुणवत्ता सिगरेट शराब की लत के अलावा पहनावे उड़ावे का विश्लेषण किया ।

इस दौरान चुस्त अधोवस्त्र के बजाय ढीले ढाले शॉर्ट्स पहनने वाले पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या 17 फ़ीसदी तक ज्यादा मिली यही नहीं यह शुक्राणुओं में अंडाणुओ तक पहुंचने और उन्हें निषेचित करने की क्षमता भी 33% अधिक पाई गई शोधकर्ता एलन पेशी के मुताबिक पुरुषों में शुक्राणुओं का उत्पादन यौन अंग के तापमान पर निर्भर करता है । इसके 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर मस्तिक एफ एस एच ( फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हॉरमोन ) का स्त्राव घटा देता है


Comments

Popular posts from this blog

गाड़ियों में फास्ट टैग नहीं तो डबल लगेगा टैक्स फास्ट टैग

सर्द हवाएं सताएगी उत्तर भारत में 3 दिन

सुशांत सिंह राजपूत